इंदौर। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे के लिए धोनी नंबर वन विकेटकीपर हैं। लेकिन धोनी ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है तो उनकी जगह दावेदार कौन? जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा यह ओपन बाजी है। 4-5 दावेदार हैं, कोई भी टीम में हो सकता है। वे यहां होलकर स्टेडियम में एमपीसीए द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कैम्प में मप्र के चुनिंदा खिलाड़ियों को विकेटकीपिंग के टिप्स देने आए हैं।
भारत के लिए 49 टेस्ट खेलने वाले मोरे ने एक बातचीत में धोनी की जमकर तारीफ की। कहा धोनी अब तक के भारत के नंबर वन विकेटकीपर हैं। वे ऑलराउंडर हैं। 90 टेस्ट में 6 शतक बना चुके हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में 500 से अधिक स्टंप्स किए हैं। टीम इंडिया का शानदार नेतृत्व किया है। मेरे लिए वे नंबर वन हैं। अब रहा सवाल दावेदार का तो टेस्ट में उनके बैकअप के रूप में नमन ओझा को भेजा गया था। रिद्धिमान साहा अनफिट थे। दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल भी दावेदार हैं। संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। सभी का लेवल एक समान है। कोई भी टीम में आ सकता है।
मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन के सवाल पर
आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के साथ विकेटकीपिंग कंसल्टेंट के रूप में जुड़े मोरे ने मुंबई के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा हमने पिछले मैच में राजस्थान को हराया है। हम जीत की राह पर लौटे तो क्वालिफाई कर सकते हैं। मुंबई ने अभी 8 में से महज 3 मैचों में जीत दर्ज की है।
इनका मैच तो मैं पैसे देकर देखने जा सकता हूं
2002 से 2006 तक टीम इंडिया की चयन समिति के चेयरमैन रहे मोरे ने युवराज सिंह के हालिया फॉर्म का भी बचाव किया। उन्होंने कहा हर क्रिकेटर के लाइफ में एक टाइम आता है जब वह प्रदर्शन नहीं कर पाता। युवी के साथ भी ऐसा है। मैं उनका मैच देखने के लिए पैसे देकर जा सकता हूं। युवराज ने आईपीएल-8 के 8 मैचों की 7 पारियों में महज 124 रन बनाए हैं। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर खरीदा है।
खो खो और क्रिकेट में से एक चुनना था, मैंने क्रिकेट चुना
एनसीए में भी विकेटकीपिंग का टिप्स देने वाले मोरे पहले खो खो और क्रिकेट दोनों खेलते थे। उनके पास जब किसी एक खेल को चुनने की बारी आई तो उन्होंने क्रिकेट चुना। मोरे ने कहा मैं खो खो में स्टेट प्लेयर रहा हूं। मुझे जब क्रिकेट और खो खो में से चुनने को कहा गया तो मैंने क्रिकेट चुना। हालांकि खो खो फिटनेस के लिए बहुत अच्छा खेल है।
कैम्प के बारे में उन्होंने कहा हम टेक्निक पर काम करेंगे। फिटनेस भी देखेंगे। हर विकेटकीपर का अपना स्टाइल होता है। हैंड पोजिशन क्या है? मोमेंट क्या है? देखने के बाद बताया जाएगा कि क्या सुधार की जरूरत है।
भास्कर डॉट कॉम की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
http://www.bhaskar.com/news/c-8-1145249-NOR.html
No comments:
Post a Comment