Search This Blog

Thursday, May 21, 2015

युवी का चयन न होने से कोई फर्क नहीं : मल्होत्रा


इंदौर। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवराज सिंह को शामिल नहीं किए जाने को भले ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं की गलती करार दिया हो लेकिन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और बंगाल रणजी टीम के कोच अशोक मल्होत्रा इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि युवी को टीम में नहीं रखकर चयनकर्ताओं ने कोई गलती नहीं की है। टीम में जो खिलाड़ी शामिल हैं। हमें उनका समर्थन करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया जल्द ही अपने रंग में लौट आएगी और खिताब की रक्षा करेगी। अशोक मल्होत्रा बंगाल रणजी टीम के साथ इंदौर आए हैं। बंगाल टीम यहां होलकर स्टेडियम में 6 फरवरी से आरंभ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में मेजबान मप्र का सामना कर रही है। 7 टेस्ट और 20 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले मल्होत्रा ने विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कोहली विराट खिलाड़ी हैं। उनका बैटिंग स्टाइल अच्छी है। टीम इंडिया की संभावना अच्छी : वर्ल्ड कप से पहले इंडिया टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन का भी उन्होंने बचाव किया। पूर्व चयनकर्ता ने कहा इंडिया टीम अच्छी संभावना है। मैं जानता हूं अभी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। लेकिन ब्रिसबेन और पर्थ की पिचों में उछाल थी। वहां रन नहीं बने। लेकिन जब हमारी टीम एडिलेड, मेलबोर्न, सिडनी जाएगी तो खिलाड़ी अपने रंग में आएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों के थके होने की बात से भी इनकार किया। उन्होंने कहा हमारे खिलाड़ी थके नहीं हैं। क्योंकि आधे से अधिक खिलाड़ियों ने एक-दो मैच ही खेले हैं। रणजी में बंगाल की संभावना पर उन्होंने कहा ये मैच क्वालिफाई करने के नजरिये से महत्वपूर्ण है। भास्कर डॉट कॉम की खबर के लिए क्लिक करें http://www.bhaskar.com/news/c-8-1096110-NOR.html

No comments:

Post a Comment