Search This Blog

Sunday, February 16, 2025

 

ये उसी ऑटो वाले यात्रा का किस्सा है, जिस ऑटो में मैं लगभग रोज सवारी करता हूं।

तो हुआ यूं कि हर दिन की तरह साकेत मेट्रो से उतरकर घर जाने के लिए ऑटो में बैठा।

उसी ऑटो में, जिसमें तीन लोग तो आराम से बैठते हैं लेकिन चौथे को बैठना कंपलसरी होता है।

एक तरफ की सीट पर बिना चार सवारी पूरा हुए, ऑटो आगे नहीं बढ़ता।

तो मेरी सीट पर मैं एक किनारे पर था। दूसरे किनारे पर एक और व्यक्ति। बीच में एक महिला बैठी और चौथी सवारी के रूप में एक लड़की आई।

लड़की दुबली-पलती थी। उम्र कोई 20 वर्ष। कान में हेडफोन लगाए गाना सुनते हुए।

महिला थोड़ी तंदरूस्त थी। लड़की मुश्किल से थोड़ी सी जगह कैसे भी करके बैठ गई। ऑटो चल पड़ा।
थोड़ी दूर ही ऑटो चला तो महिला ने लड़की से कहा- ठीक से बैठो। और आगे होकर बैठो। मुझे दिक्कत हो रही है।

लड़की ने कहा- मैडम मैं आगे ही हूं। बहुत थोड़ी सी जगह में बैठी हूं। मैं जहां बैठी हूं, इसको ही आगे कहते हैं। इससे आगे बढ़ी तो सीट से नीचे आ जाऊंगी।

पीछे होकर तो आप बैठी है। उसने एक सांस में अपनी बात पूरी की।

महिला युवती पर बरस पड़ी- बात करने की तमीज नहीं है, बड़ों से कैसे बात करते हैं?

महिला रूकी नहीं। आगे कहा- नॉनसेंस, इडियट... पता नहीं। कहां-कहां से आ जाते हैं?

लड़की ने अपना हेडफोन हटाया और कहा- मैडम इतनी दिक्कत हो रही है आपको तो प्राइवेट ऑटो करके आया करो।

महिला फिर कुछ बुदबुदाने लगी और चुप हो गई।

लड़की वाकई थोड़ी सी जगह में बमुश्किल बैठी थी। लेकिन शाम को सबको जल्दी होती है, घर जाने की। उसे भी थी। उसपर भी उस रास्ते पर कब जाम लग जाए, कहा नहीं जा सकता। तो उसने थोड़ी दिक्कत झेलकर भी जाना मंजूर किया था।

ऑटो में और भी लोग थे। पूरा वृतांत सब लोग देख सुन रहे थे। लेकिन कोई उस महिला को कुछ कहने की स्थिति में नहीं था। क्या पता वह लड़की को छोड़कर जो बोले- उसी पर बरस पड़े।

कुछ देर शांति रही।

लेकिन थोड़ी देर बाद फिर महिला फिर बरस पड़ी- एकदम तुमको समझ में नहीं आ रहा। मुझे कितनी दिक्कत हो रही है। बार-बार तुम मेरे शरीर में टच हो रही हो।

अब मुझसे रहा नहीं गया।

मैंने उस महिला से बस इतना कहा- क्या आप इस रूट पर पहली बार इस तरह के ऑटो में बैठी हैं?

महिला ने कोई जवाब नहीं दिया।

मैंने उस महिला से दूसरा सवाल किया- एक तो वह लड़की है तो आप उसे ऐसे बोल रही हैं। यदि उसकी जगह कोई लड़का बैठा होता तो आप क्या कहती? जरा बताइए।

उस महिला ने मेरे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया और उसके बाद उस लड़की से भी कोई बात नहीं कही।

महिला का गंतव्य आया। उसने किराया दिया और चली गई।



कैसे-कैसे लोग होते हैं, दुनिया में... !

Monday, February 3, 2025

 दिल्ली असेंबली इलेक्शन 2025 : शिक्षा रोजगार के खाचे में आपv/s बीजेपी v/s कांग्रेस

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वाेट डाले जाएंगे। 8 फरवरी को रिजल्ट के साथ तय हो जाएगा कि कौन सरकार बनाएगा। सरकार बनेगी तो कुछ वादे जो पार्टियों ने जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करने की नैतिक जवाबदेही होगी। तो आइए जानते हैं किस पार्टी ने शिक्षा–रोजगार के लिए क्या वादा किया?

प्रमुख तौर पर तो दो पार्टियां चुनावी लड़ाई में हैं। सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी और देश–दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी खुद को कहीं–कहीं लड़ाई में लाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है।

चुनाव में पार्टियों को वोट की दरकार है। राजनीतिक दलों के लिए वोटर की अलग–अलग कटेगरी है। महिला, युवा, बुजुर्ग, नौकरीपेशा, अगड़ा–पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक आदि, आदि…। वोट के लिए इस राजनीति के इस अलग–अलग कटेगरी के लोगों के लिए लुभावने वादे किए जा रहे हैं।

और इस वादों पर याद आ रही है दुष्यंत कुमार की एक पंक्ति
रहनुमाओं की अदाओं पे फिदा है ये दुनिया
इसको थोड़ा चुनावी माहौल के अनुसार कहें
तो
रहनुमाओं के वादों पे फिदा है ये दुनिया..

बहरहाल
हम इस वीडियो में बात करेंगे दिल्ली चुनाव में युवाओं की पढ़ाई, नौकरी और रोजगार के लिए किस पार्टी के पिटारे में क्या है?

आम आदमी पार्टी (आप)
सबसे पहले बात लगातार पिछले दो बार से दिल्ली में बहुमत से चुनाव जीत रही आम आदमी पार्टी की।
आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जो मेनिफोस्टो जारी किया है, उसमें 15 गारंटियों का ऐलान किया है। इस गारंटी में शिक्षा–रोजगार से जुड़ी जो बाते हैं, उसे प्वाइंटर में समझते हैं–

1. राेजगार की गारंटी–
आप के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप की पहली गारंटी रोजगारी की गारंटी है। हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।

हालांकि आप पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में सत्ता में है, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया है कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं, या कितनी नौकरियां दी जाएंगी, इसकी कोई संख्या नहीं बताई है।

2.  दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई के लिए डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना–
पढ़ाई से जुड़ी अगली गारंटी डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना है। कोई भी दलित बच्चा यदि पैसे की कमी के कारण विदेश में पढ़ाई करने ना जा पाए तो उनके लिए यह योजना है। दिल्ली में आप सरकार दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी।

3. स्टूडेंट्स के लिए बस में मुफ्त सफर, मेट्रो में आधा किराया–
जिस तरह दिल्ली सरकार ने महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी है। इसी तरह छात्र-छात्राओं को भी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। स्टूडेंट्स को मेट्रो में भी किराये में आधी छूट दी जाएगी।

हालांकि पिछले दिनों केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को छूट देने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और इसका अनुरोध किया था।

4. ऑटो, टैक्सी, ई रिक्शा वालों के बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी।

साथ ही आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पहले से बच्चों को मिल रही अच्छी और मुफ्त शिक्षा जारी रहेगी। 2020 के विधानसभा चुनाव में आप का घोषणा पत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने 28 वादे किए थे। उसमें शिक्षा से जुड़े वादे थे।
1. स्कूलों में देशभक्ति पाठ्क्रम
2 युवाओं के लिए स्पोकेन इंग्लिश को बढ़ावा देना शामिल था।
3. दिल्ली के स्कूलों में विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
अब बात करते हैं दिल्ली में पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही भाजपा की।
दिल्ली के लिए भाजपा ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है। उसे संकल्प पत्र का नाम दिया है।
बीजेपी ने इसे 3 पार्ट में जारी किया है।

संकल्प पत्र 2 में युवाओं के शिक्षा और स्कॉलरशिप की बात कही गई है, उस पर एक नजर डालते हैं :
दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को 'केजी' से 'पीजी' तक मुफ्त शिक्षा का वादा
दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सक्षम बनाने के लिए 15 हजार की एकमुश्त वित्तीय सहायता और 2 बार के परीक्षा केंद्र तक की यात्रा लागत और आवेदन शुल्क की दो अटेम्प्ट तक प्रतिपूर्ति
तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 'डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत आईटीआई, स्किल सेंटर पाॅलिटेक्निक आदि में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1 हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड
ऑटो-टैक्सी चालकों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप का वादा
घरेलू कामगारों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप

भाजपा के संकल्प पत्र 3 में दिल्ली में नौकरी–रोजगार की बात है
इसमें पारदर्शी तरीके से 50,000 सरकारी पदों को भरने, स्वरोजगार के 20 लाख अवसर पैदा करने का वादा किया गया है।
बीजेपी के घोषणापत्र में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सालाना 4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा का भी वादा किया गया है।

कांग्रेस
अब बात करते हैं कांग्रेस की
दिल्ली में कांग्रेस ने 5 गारंटी जारी की है। इसमें युवा उड़ान योजना की जो गारंटी है, उसमें युवाओं के रोजगार की बात की गई है।

कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली में सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। इस दौरान उन्हें हर महीने 8500 रुपए मिलेंगे। कांग्रेस ने इसे कर्नाटक में लागू किया है।
15 हजार से अधिक सिविल डिफेंस वॉलिटियर्स काे फिर से बहाल करेंगे। ये परिवहन और दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे थे।
दिल्ली सरकार में खाली पड़े पदों को नौकरी कैलेंडर के अनुसार भरेंगे जैसा कि तेलंगाना में किया गया है।
स्कूली छात्र–छात्राओं को स्टूडेंट डीटीसी पास मिलेगा।
सभी स्कूलों में खेल अनिवार्य होगा।
ग्रामीण दिल्ली में उपलब्ध भूमि में स्टेडियम बनाएंगे।
प्राइवेट स्कूलों के खेल मैदान छुट्‌टी के बाद पड़ोस के बच्चों के खेलने के लिए खोलना अनिवार्य करेंगे।
मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप, टैबलेट देंगे।

इन वादों को लेकर गुलजार की यह लाइनें फिट बैठती हैं।
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने एतबार किया

दिल्ली की जनता किसपर ऐतबार करेगी। दिल्ली की जनता को कौन सा वादा अच्छा लगा! इसका फैसला 8 फरवरी को होगा।

#DelhiElection2025 #delhiassemblyelection2025 #delhividhansabhaelection2025 #delhividhansabhachunav2025 #Delhibjp #DelhiAap #DelhiCongress