Search This Blog

Tuesday, July 14, 2015

मोरे की नजर में धोनी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर


इंदौर। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे के लिए धोनी नंबर वन विकेटकीपर हैं। लेकिन धोनी ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है तो उनकी जगह दावेदार कौन? जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा यह ओपन बाजी है। 4-5 दावेदार हैं, कोई भी टीम में हो सकता है। वे यहां होलकर स्टेडियम में एमपीसीए द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कैम्प में मप्र के चुनिंदा खिलाड़ियों को विकेटकीपिंग के टिप्स देने आए हैं। भारत के लिए 49 टेस्ट खेलने वाले मोरे ने एक बातचीत में धोनी की जमकर तारीफ की। कहा धोनी अब तक के भारत के नंबर वन विकेटकीपर हैं। वे ऑलराउंडर हैं। 90 टेस्ट में 6 शतक बना चुके हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में 500 से अधिक स्टंप्स किए हैं। टीम इंडिया का शानदार नेतृत्व किया है। मेरे लिए वे नंबर वन हैं। अब रहा सवाल दावेदार का तो टेस्ट में उनके बैकअप के रूप में नमन ओझा को भेजा गया था। रिद्धिमान साहा अनफिट थे। दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल भी दावेदार हैं। संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। सभी का लेवल एक समान है। कोई भी टीम में आ सकता है। मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन के सवाल पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के साथ विकेटकीपिंग कंसल्टेंट के रूप में जुड़े मोरे ने मुंबई के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा हमने पिछले मैच में राजस्थान को हराया है। हम जीत की राह पर लौटे तो क्वालिफाई कर सकते हैं। मुंबई ने अभी 8 में से महज 3 मैचों में जीत दर्ज की है। इनका मैच तो मैं पैसे देकर देखने जा सकता हूं 2002 से 2006 तक टीम इंडिया की चयन समिति के चेयरमैन रहे मोरे ने युवराज सिंह के हालिया फॉर्म का भी बचाव किया। उन्होंने कहा हर क्रिकेटर के लाइफ में एक टाइम आता है जब वह प्रदर्शन नहीं कर पाता। युवी के साथ भी ऐसा है। मैं उनका मैच देखने के लिए पैसे देकर जा सकता हूं। युवराज ने आईपीएल-8 के 8 मैचों की 7 पारियों में महज 124 रन बनाए हैं। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर खरीदा है। खो खो और क्रिकेट में से एक चुनना था, मैंने क्रिकेट चुना एनसीए में भी विकेटकीपिंग का टिप्स देने वाले मोरे पहले खो खो और क्रिकेट दोनों खेलते थे। उनके पास जब किसी एक खेल को चुनने की बारी आई तो उन्होंने क्रिकेट चुना। मोरे ने कहा मैं खो खो में स्टेट प्लेयर रहा हूं। मुझे जब क्रिकेट और खो खो में से चुनने को कहा गया तो मैंने क्रिकेट चुना। हालांकि खो खो फिटनेस के लिए बहुत अच्छा खेल है। कैम्प के बारे में उन्होंने कहा हम टेक्निक पर काम करेंगे। फिटनेस भी देखेंगे। हर विकेटकीपर का अपना स्टाइल होता है। हैंड पोजिशन क्या है? मोमेंट क्या है? देखने के बाद बताया जाएगा कि क्या सुधार की जरूरत है। भास्कर डॉट कॉम की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें http://www.bhaskar.com/news/c-8-1145249-NOR.html

Thursday, May 21, 2015

युवी का चयन न होने से कोई फर्क नहीं : मल्होत्रा


इंदौर। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवराज सिंह को शामिल नहीं किए जाने को भले ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं की गलती करार दिया हो लेकिन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और बंगाल रणजी टीम के कोच अशोक मल्होत्रा इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि युवी को टीम में नहीं रखकर चयनकर्ताओं ने कोई गलती नहीं की है। टीम में जो खिलाड़ी शामिल हैं। हमें उनका समर्थन करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया जल्द ही अपने रंग में लौट आएगी और खिताब की रक्षा करेगी। अशोक मल्होत्रा बंगाल रणजी टीम के साथ इंदौर आए हैं। बंगाल टीम यहां होलकर स्टेडियम में 6 फरवरी से आरंभ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में मेजबान मप्र का सामना कर रही है। 7 टेस्ट और 20 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले मल्होत्रा ने विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कोहली विराट खिलाड़ी हैं। उनका बैटिंग स्टाइल अच्छी है। टीम इंडिया की संभावना अच्छी : वर्ल्ड कप से पहले इंडिया टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन का भी उन्होंने बचाव किया। पूर्व चयनकर्ता ने कहा इंडिया टीम अच्छी संभावना है। मैं जानता हूं अभी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। लेकिन ब्रिसबेन और पर्थ की पिचों में उछाल थी। वहां रन नहीं बने। लेकिन जब हमारी टीम एडिलेड, मेलबोर्न, सिडनी जाएगी तो खिलाड़ी अपने रंग में आएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों के थके होने की बात से भी इनकार किया। उन्होंने कहा हमारे खिलाड़ी थके नहीं हैं। क्योंकि आधे से अधिक खिलाड़ियों ने एक-दो मैच ही खेले हैं। रणजी में बंगाल की संभावना पर उन्होंने कहा ये मैच क्वालिफाई करने के नजरिये से महत्वपूर्ण है। भास्कर डॉट कॉम की खबर के लिए क्लिक करें http://www.bhaskar.com/news/c-8-1096110-NOR.html

1974 में डेविस कप चूकने का आज भी मलाल है आनंद अमृतराज को


इंदौर। भारत पहली बार 1974 में डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था और भारत के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका था। फाइनल में उसके सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती थी। मैच भी वहीं था लेकिन भारत सरकार ने अफ्रीका के रंगभेद की नीति की वजह से उसका बहिष्कार किया। भारत मैच खेलने नहीं जा सका और अफ्रीका विजेता रहा। उस भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य रहे आनंद अमृतराज को आज भी इस बात का मलाल है। वे इंदौर टेनिस क्लब में दो दिवसीय ट्रेनिंग शिविर में खिलाड़ियों और कोच को प्रशिक्षण देने आए हैं। इस दौरान उन्होंने टेनिस से जुड़े हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। उनसे जब पूछा गया कि भारत विंबलडन सिंगल्स में कब चैंपियन बनेगा तो वे पहले हंसे। फिर बोले - अभी मुश्किल है। बहुत समय लगेगा। फिर कहा, भारतीय खिलाड़ियों को पहले अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी। भारत के नंबर वन खिलाड़ी सोमदेव की रैंकिंग दुनिया में 155 है। पहले हमें टॉप-100 में और फिर टॉप-50 में आना होगा। फिर अब शीर्ष 10 में आने और चैंपियन बनने की सोच सकते हैं। भारतीय टीम 1987 में दूसरी बार जब डेविस कप फाइनल में पहुंची तब भी आनंद अमृतराज टीम के सदस्य थे। तीन भाईयों में सबसे बड़े आनंद ने डबल्स के प्लेयर के रूप में भारत की पहचान बनाई। उनके समय से चली आ रही डबल्स की परंपरा अब भी चली आ रही है। करियर में 12 खिताब जीतने वाले आनंद ने मप्र के 40 कोचों को ऑन द कोर्ट और ऑफ द कोर्ट ट्रेनिंग दी। टेनिस के अलावा उन्होंने इक्यूपमेंट के बारे में भी बताया कि कितना महत्वपूर्ण रोल रहता है। शुक्रवार को 20 बच्चों को ट्रेनिंग दी गई। शनिवार को भी 20 बच्चों ने इस अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इनकी उपस्थिति से बच्चे प्रेरित हो रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी डबल्स ही क्यों खेलते हैं? जब उनसे यह पूछा गया तो उन्होंने कहा आप स्पेनिश और फ्रेंच प्लेयर को देख लीजिए। वे कोर्ट पर कितना तेज होते हैं। स्पेन, फ्रांस, चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी एकल में अच्छे हैं। हमारे खिलाड़ी डबल्स में अच्छे हैं। एकल में नहीं। इसकी दो वजह है। एक तो भारत के खिलाड़ी को-ऑर्डिनेशन में अच्छे होते हैं। दूसरा डबल्स में उतनी तेजी नहीं दिखानी पड़ती। जितनी सिंगल्स मों चाहिए होती है। डबल्स में आपको सिर्फ आधे कोर्ट को कवर करना होता है। हमारे खिलाड़ियों की फिटनेस अच्छी होनी चाहिए। मैराथन दौड़ने की क्षमता होना चाहिए। कोच में क्या खूबी हो? बॉयज और गर्ल्स के लिए परफेक्ट कोच होना भी जरूरी है। जो उन्हें मोटिवेट कर सके और गेम को एंजॉय करे और एंजॉय करना सिखा सके। खेल को इंट्रेस्टिंग बना सके और जिसमें बच्चों के लिए ज्यादा फन हो। जुलाई में होने वाले डेविस कप मुकाबले के बारे में जुलाई में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होने वाले भारत के डेविस कप मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा हमें उम्मीद है हमारा प्रदर्शन बेहतर रहेगा। हमें पहले आशा थी कि चीन से खेलेंगे। क्योंकि चाइना न्यूजीलैंड से खेल रहा था। लेकिन न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड को होम ग्राउंड का एडवांटेज रहेगा लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिछले साल हमने चीनी ताइपे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। कोरिया के खिलाफ भी ठीक खेले। लेकिन आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए लिएंडर पेस के वापसी की अभी कोई संभावना नहीं है। और सफल होंगी सानिया 36 साल के आनंद काफी फिट हैं। उन्होंने सानिया मिर्जा के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा सानिया के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। उन्होंने सिंगापुर और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीता था। इंचियोन एशियन गेम्स साकेत मिनेनी के स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। इस साल की शुरुआत भी काफी अच्छी हुई है। अपने नए मिक्स्ड डबल्स पार्टनर स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिंस के साथ अब तक दो खिताब जीत चुकी हैं। वे और सफलता हासिल करेंगी। भास्कर डॉटकॉम पर खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Wednesday, August 3, 2011

प्रेरक कलाम- “आई एम कलाम”



पिछले दिनों बच्चों पर केंद्रीत फिल्म चिल्लर पार्टी और उसके पहले स्टेनली का डिब्बा चर्चा में रही। इस सूची में एक और नाम है- ‘आई एम कलाम’। नील माधव पंडा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

फिल्म की कहानी राजस्थान के एक गरीब परिवार के बच्चे छोटू (हर्ष मायर) के इर्द-गिर्द घूमती है। गरीबी की वजह से बच्चे की मां (मीना मीर) उसके लिए काम की तलाश करती है और छोटू को भाटी मामा (गुलशन ग्रोवर) के ढाबे पर काम करने के लिए छोड़ जाती है। बच्चा आते ही ढाबे के मालिक के ऊंटनी के पैर का जख्म जड़ी-बूटियों की मदद से ठीक कर देता है। भाटी बच्चे के काबिलियत से खुश होता है लेकिन छोटू को लैप्टन (पितोबास) के अधीन काम करना होता है और वह उस पर हुकुम चलाना चाहता है। लैप्टन अमिताभ का फैन है लेकिन जब रात को सोने की बारी आती है तो वह छोटू को बाहर सोने को कहता है। छोटी अपनी समझदारी से उसकी खाट पर सो रहा होता है और लैप्टन खाट के नीचे। क्योंकि छोटू की मां भी कहती है “उसका दिमाग रेल भी तेज चलता है।”

भाटी के ढाबे के पास एक महल है जिसके आधे हिस्से में एक राजपरिवार रहता है और आधा हिस्सा हैरिटेज होटल के रूप में है। होटल में रहने वाले लोगों के लिए खाना-नाश्ता भाटी के ढाबे से जाता है। छोटू को होटल में खाना पहुंचाने का जिम्मा मिलता है। इसी दौरान छोटू राजपरिवार के इकलौते प्रिंस रणविजय (हुसैन साद) से दोस्ती करता है।

एक दिन छोटू टेलीविजन पर गणतंत्र दिवस की परेड देख रहा होता है और वह अब्दुल कलाम को देखता है। वह उनसे प्रभावित होता है और अपना नाम कलाम रख लेता है। वह राष्ट्रपति से मिलना चाहता है। ढाबे पर आने वाली एक फ्रांसिसी महिला लूसी (बिट्राइस ऑरडिक्स) से भी छोटू दोस्ती करता है और उससे फ्रेंच सीखता है। वह प्रिंस से पढ़ना सीखता है और बाद में प्रिंस के लिए एक भाषण लिखता है। उस भाषण पर प्रिंस को पुरस्कार मिलता है लेकिन पैलेस के कारिंदे कलाम के कमरे की तलाशी लेकर प्रिंस के कपड़े-किताबें पाकर उसकी पिटाई करते हैं, उसे चोर घोषित करते हैं और उसे यहां से दूर चले जाने का फरमान सुनाया जाता है।

छोटू एक ट्रक पर सवार होकर दिल्ली पहुंचता है और राष्ट्रपति से मिलना चाहता है। उसे गार्ड इंट्री नहीं देते हैं। उधर जैसे ही प्रिंस को छोटू के चले जाने की बात पता चलती है, वह अपने पिता को बताता है कि छोटू चोर नहीं है, और सारी चीजें उसने खुद दी थी। प्रिंस के पिता को गलती का एहसास होता है और लूसी मैडम के साथ प्रिंस छोटू को खोजने दिल्ली पहुंचता है। छोटू इंडिया गेट के पास मिल जाता है। उसे वापस लाया जाता है और छोटू भी प्रिंस के स्कूल में पढ़ने लगता है।

हर्ष मायर ने फिल्म में छोटू की भूमिका में जान डाल दी है। संजय चौहान के डॉयलाग्स राजस्थानी बोली में खासे प्रभावी हैं। सत्तासी मिनट की फिल्म में संदेश है- कर्म और किस्मत के द्वंद्व के बीच कर्म बड़ा होता है। हर बच्चा बड़े सपने देख सकता है। यह फिल्म ढाबे में काम करने वाले उन हजारों बच्चों का प्रतिनिधित्व करती है जो गरीबी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते और उनके लिए प्रेरणास्रोत कलाम जैसा व्यक्तित्व होता है। स्माइल फाउंडेशन की इस शानदार प्रस्तुति में एक-एक पात्र अपने चरित्र के साथ न्याय करते दिखते हैं।

Thursday, July 21, 2011

छोटे शहरों में एफएम का तराना


मिथिलेश कुमार

केंद्र सरकार ने एफएम रेडियो को छोटे शहरों तक पहुंचाने के लिए लाइसेंस देने को हरी झंडी दे दी है। एफएम के विस्तार के तीसरे चरण में 227 शहरों में 839 नए एफएम स्टेशन खुलेंगे, जिसके लिए बोली लगाने का प्रस्ताव है। फिलहाल देश के 86 शहरों में 248 एफएम स्टेशन हैं। छोटे शहरों में एफएम का विस्तार क्या मायने रखता है? एफएम का दायरा बढ़ाने के क्या फायदे होंगे? और क्या छोटे शहरों में एफएम के लिए कुछ चुनौतियां भी होंगी?

हाल ही में कैबिनेट की बैठक में सूचना प्रसारण मंत्रालय के ‘निजी एजेंसियों के जरिए एफएम रेडियो प्रसारण सेवाओं के विस्तार संबंधी नीतिगत दिशा निर्देशों के तीसरे चरण के प्रस्ताव’ को मंजूरी दी गयी है, उसमें दो बातें प्रमुख है। पहली, एफएम को तीसरे चरण में एक लाख तक की आबादी वाले शहरों तक पहुंचाया जाएगा। दूसरी, एफएम रेडियो को आकाशवाणी के समाचार प्रसारण की अनुमति दे दी गयी है। इन निर्णयों का क्या असर होगा?

एफएम के तीसरे चरण के विस्तार में एक लाख की आबादी वाले वे शहर शामिल हैं, जो जिला या छोटे शहर होंगे। फिलहाल देश में 606 जिले और 5161 शहर हैं लेकिन इनमें से 514 जिलों में अभी एफएम नहीं है। क्या उन्हें मनोरंजन के साधन के रूप में एफएम की सुविधा का हक नहीं है? क्या सिर्फ बड़ी आबादी वाले शहरों के लोगों को ही एफएम की सुविधा मिलनी चाहिए? अब तक मेट्रो और बड़े शहरों में खुले एफएम के क्या मायने हैं? क्या इसका एक संदेश यह है कि यदि आपको एफएम सुनना है तो बड़े शहर में रहना होगा?

एमएफ के तीसरे चरण का विस्तार काफी हद तक इस भेदभाव को दूर करने में कामयाब होगा। तब एफएम के मनोरंजन की धुनें छोटे शहरों से होते हुए गांवों तक भी पहुंचेंगी और तब महानगरों के मेट्रो में, बस स्टॉप पर मोबाइल पर एफएम का मजा लेते लोगों या कार में बजते एफएम की तरह यह गांव की चौपाल तक दस्तक देगा। यह एफएम के लिए अगली क्रांति होगी। क्योंकि 10वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) के दौरान ही एफएम को देश की 60 प्रतिशत जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य था लेकिन 11वीं योजना के दौरान भी यह महज 40 प्रतिशत लोगों तक ही पहुंच सका है। 294 शहरों में एफएम के विस्तार के साथ ही अनुमान है कि एफएम की पहुंच देश की 90 प्रतिशत आबादी तक हो जाएगी क्योंकि देश की 75 प्रतिशत जनसंख्या 33 फीसदी जिलों में रहती है। इसका मतलब है कि तीसरे चरण में एफएम बड़ी आबादी तक पहुंच बनाने में कामयाब होगा। एफएम में ऐसा क्या है जो अन्य माध्यमों से अलग बनाता है और गांवों तक इसकी पहुंच होनी जरूरी है?

संचार के माध्यमों में रेडियो एक ऐसा अनूठा माध्यम है, जिसकी अपनी विशेषताएं हैं और इस वजह से यह मनोरंजन, सूचना और शिक्षा का बेहतरीन माध्यम है। ऐसे में एफएम पर समाचारों के प्रसारण की अनुमति देना भी इसके दायरे को विस्तृत करेगा। एफएम रेडियो एक ऐसा माध्यम है, जिसमें ग्रासरूट लेवल तक पहुंच की क्षमता है। यह माध्यम अपनी विशेषताओं की वजह से वहां पहुंच सकता है, जहां अखबार और टीवी की पहुंच नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको टीवी और अखबार की तरह अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता। तो उम्मीद करें कि तीसरे चरण का एफएम विस्तार जैसे ही पूरा होगा, छोटे शहरों यानी डी ग्रेड शहरों में एफएम की पहुंच होगी। यह एफएम रेडियो के लिए संजीवनी का काम करेगा, क्योंकि तब एफएम बिहार में पटना और मुजफ्फरपुर से निकलकर छपरा और सिवान में भी पहुंचेगा। छत्तीसगढ़ में यह रायपुर से बाहर निकलकर दुर्ग, भिलाई, कोरबा और राजगढ़ में भी पहुंचेगा और सब कुछ योजनानुसार हुआ, तो शहरों में भी तीन तीन नये एफएम स्टेशन खुलेंगे यानी सूचना और मनोरंजन के इस माध्यम के लोकतंत्रीकरण की यह अगली प्रक्रिया होगी। तो क्या एफएम का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन होना चाहिए या इसके इतर भी इसकी भूमिकाएं हो सकती हैं?

एफएम अपनी साफ और स्पष्ट आवाज की वजह से शॉर्ट वेब और मीडियम वेब की तुलना में अनूठा है। सरकार ने एफएम पर समाचारों के प्रसारण की अनुमति दे दी है लेकिन उन्हें सिर्फ आकाशवाणी के समाचारों के ही प्रसारण की अनुमति है। इस सीमा को भी और विस्तार देने की जरूरत होगी क्योंकि आकाशवाणी भी अधिकांश खबरों के लिए पीटीआई और यूएनआई जैसी एजेंसियों पर निर्भर है तो एफएम के लिए सिर्फ आकाशवाणी का दायरा क्यों रखा गया है? पहले भी ट्रैफिक अपडेट, अंतरराष्ट्रीय खेलों के परिणाम जैसे क्रिकेट मैच के स्कोर आदि को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने समाचार की श्रेणी से अलग रखा था और इनके प्रसारण पर प्रतिबंध नहीं था। अब एफएम पर कुछ जरूरी सूचनाओं को भी समाचार और करेंट अफेयर्स से अलग रखा गया है। खेल आयोजनों की कमेंट्री और इससे जुड़ी सूचना, यातायात तथा मौसम से संबंधित जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उत्सवों, परीक्षाओं, परिणामों, पाठ्यक्रमों में प्रवेश, करियर मार्गदर्शन, रोजगार अवसरों की उपलब्धता और स्थानीय प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जाने वाली बिजली-पानी की आपूर्ति, प्राकृतिक आपदाओं और स्वास्थ्य संदेश संबंधी जानकारियों को गैर-समाचार तथा सामयिक मामलों की प्रसारण श्रेणी में रखा गया है। यह एफएम के लिए स्थानीय स्तर पर बेहद जरूरी है। तो फिर एफएम संचालन में समस्या क्या होगी?

एफएम के तीसरे चरण के तहत लाइसेंसों की नीलामी के जरिये सरकार को 1,733 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है और यह 1200 करोड़ की वर्तमान रेडियो इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण विकास होगा। फिलहाल विज्ञापन बाजार में रेडियो की हिस्सेदारी महज 5 प्रतिशत है। तीसरे चरण के विस्तार के बाद इसमें 2 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है। छोटे शहरों में एमएम चलाने के लिए राजस्व जुटाना एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन तीसरे चरण के तहत निजी एफएम चैनलों को उनके प्रसारण तंत्र के तहत नेटवर्किंग की अनुमति देकर लागत कम करने की कोशिश की गयी है। तब भी एफएम के तीसरे चरण का विस्तार रोजगार के कुछ अवसर उपलब्ध कराएगा।

मोहल्ला लाइव में छपे इस लेख की लिंक

Friday, July 15, 2011

विरोध का अनूठा तरीका


यह तस्वीर है तमिलनाडु के शहर नागरकोईल की जहां यह व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में बैठा भीख मांग रहा है। इस सिविल इंजीनियर ठेकेदार ने अपने पास लगाई तख्ती पर लिखा है कि -पंचायत यूनियन असिस्टेंट एक्सीक्यूटिव इंजीनियर को घूस देने के लिए कृपया भीख दें।

बाद में इस ठेकेदार को पुलिस पकड़कर ले गई और उससे रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के बारे में पूछताछ की गई। ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि मालागुमदू गांव में 45000 रुपए का एक सड़क काम उन्होंने पूरा किया और उसका बिल प्रस्तुत किया, जो पिछले एक महीने से रिश्वत न देने की वजह से अटका हुआ है।

रिश्वत का विरोध के इस अनूठे तरीके पर ठेकेदार ने कहा उसके पास और कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा मैंने अपना काम पूरा किया है और सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखा है। इसमें मुझे मामूली राशि का मुनाफा होगा। उसमें से भी मैं इन अधिकारियों को क्यों दू? इस ठेकेदार ने हाल ही में कन्याकुमारी के जिला पुलिस अधीक्षक से भी पूछा था कि केरल की एक लड़की के यौन शोषण के आरोपी उस विशेष शाखा निरीक्षक का भी पता लगाया जाना चाहिए जो मीडिया में कथित रिपोर्ट आने के बाद फरार है।

Thursday, July 14, 2011

संकट में मर्डोक का साम्राज्य


यह बढ़ते चौतरफा दबावों का नतीजा है कि मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक की कंपनी को बैकफुट पर आना पड़ा है। मर्डोक ने सेटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ब्रिटिश स्काई ब्रॉडकास्टिंग (बीस्काईबी) के अधिग्रहण की दौड़ से अलग होने का फैसला किया है। उनकी कंपनी ने बीस्काईबी के अधिग्रहण के लिए 12 अरब डॉलर की बोली लगाई थी। उन्हें लगा था कि फोन टैपिंग के कारण विवाद में आए न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को बंद करने से उनकी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी लेकिन उनकी कंपनी न्यूज कॉरपोरेशन पर संकट के बाद अभी भी टले नहीं है। ब्रिटिश सरकार ने फोन टैपिंग सहित पूरे मामले की जांच के लिए जज ब्रायन लेवेजन के नेतृत्व में एक टीम बना दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यह चेतावनी भी दी है कि मर्डोक की संस्था का कोई सदस्य गलती करने का दोषी पाया गया तो जीवन भर ब्रिटिश मीडिया से नहीं जुड़ पाएगा। ब्रिटेन के संसद के सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एकजुट होकर इस मामले में मर्डोक, उनके बेटे जेम्स और न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व संपादक को समन भेजकर जिस प्रकार का रूख अख्तियार किया है उसके बारे में मर्डोक ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। क्योंकि ये वही मर्डोक हैं जिनका समर्थन पाने के लिए पक्ष और विपक्ष सभी में होड़ लगी रहती थी। कटघरे में खड़े न्यूज कॉर्प के लिए इस झटके से उबर पाना आसान नहीं होगा और हो सकता है इस विवाद से पीछा छुड़ाने में ही मर्डोक का नाम और विवादों में भी सामने आए। अमेरिकी सांसदों ने इस बात के जांच की मांग की है कि कहीं अमेरिकी लोगों के भी तो फोन टेप या हैक तो नहीं किए गए। यही नहीं मर्डोक अपने बाकी के अखबारों को भी बेचने का भी मन बना रहे हैं। मीडिया के लिए स्तरहीन मानक स्थापित करना और निजता में दखल कहीं मर्डोक के मीडिया साम्राज्य के पतन की शुरुआत का कारण तो नहीं बन जाएगा।